Jun 11, 2023, 04:53 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, इनके आगे राजमहल भी फेल

DNA WEB DESK

दुनिया में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर आपको जन्नत जैसा फील आएगा.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई में है. ये किसी महल से कम नहीं लगता है. यह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में से एक है. 

बेल्जियम का लीग गुइलेमिन्स रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत है. यह किसी टूरिस्ट स्पॉट जैसा नजर आता है.

पुर्तगाल का एस्टाकाओ डी साओ बेंटो रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत है.

जापान का कानाजावा स्टेशन भी बहुत सुंदर है. यह देखने में किसी महल जैसा लगता है.

न्यूयॉर्क का ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल किसी म्युजियम जैसा लगता है.

साउदर्न क्रॉस स्टेशन, मेलबर्न भी बेहद बेहद खूबसूरत है. तस्वीर देखकर कहेंगे ये कोई अलग ही दुनिया है.

नपोली अफ्रागोला, नेपल्स का रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देख लीजिए.

ब्राजील का एंटवर्प सेंट्रल स्टेशन किसी पुराने किले की याद दिलाता है.

गारे डी ओरिएंट स्टेशन, लिस्बन में है. यहां आने का फील ही अलग है.