May 28, 2024, 09:00 PM IST

सांप जो गिरगिट की तरह बदलता है अपना रंग, काट ले तो फौरन होती है मौत 

Aditya Katariya

दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां पायी जाती हैं, जिनमें से हम कुछ ही के बारे में जानते हैं.

दुनिया के सबसे 10 जहरीला सांपों में 09 सांप आस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा सांप भी है जो ना केवल सबसे जहरीला है बल्कि अपना रंग भी बदलता है. 

हम बात कर रहे है इनलैंड ताइपन  की, जो दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं.

इसका साइंटिफिक नाम ऑक्सीयूरेनस माइक्रोलेपिडोटस है.

ये सांप मध्यम आकार के होते हैं जो मौसम के हिसाब से अपना रंग बदल लेते हैं.

इनलैंड ताइपन  हल्के भूरे से लेकर गहरे भूरे और हरे, पीले रंग तक में अपना रंग बदल सकता है.

सर्दियों में इस सांप का रंग गहरा और गर्मियों में हल्का हो जाता है. ये सांप 10- 15 साल तक ही जीते हैं.

ऐसा कहा जाता है ये सांप कोबरा से भी ज्यादा जहरीले और खतरनाक है.

जब ये सांप किसी को काटते हैं तो 44 से 110 मिलीग्राम तक जहर छोड़ते हैं, इतने जहर की मात्रा में ये कुछ ही मिनटों में 100 लोगों को मार सकता है.