May 16, 2024, 03:47 PM IST

दुनिया के इन सबसे पुराने शहर के बारे में जानते हैं क्या? लिस्ट में है भारत की ये सिटी

Saubhagya Gupta

आज विश्व में 195 देश हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार इस दुनिया में करीब 40 लाख शहर हैं.

कुछ ऐसे हैं जो करोड़ों सालों पहले स्थापित हुए थे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पुराने शहर कौन से हैं.

भारत का वाराणसी शहर भी काफी पुराना है.  ये 3000 साल पहले बसाया गया था.

ग्रीस का आर्गोस और एथेंस शहर 7000 साल पुराना है.

लेबनान का सीदोन शहर हजारों साल पुराना है. इसे 4000 साल पहले बसाया गया था.

सीरिया का दमिश्क शहर हजारों साल पहले बसाया गया था. ये शहर 11000 साल पुराना है.

ईरान का सूसा शहर 6,300 पुराना पुराना है. इसे आज भी देखने लोग जाते हैं.

सीरिया का अलेप्पो शहर भी काफी पुराना है. इसे 8000 साल पहले बसाया गया था.