Feb 27, 2025, 07:58 AM IST
सब्जी लाना हो या घूमना-फिरना, प्राइवेट जेट यूज करते हैं इस गांव के लोग
Raja Ram
एक ऐसा गांव जहां कार या बाइक नहीं, बल्कि हर घर के बाहर प्राइवेट जेट खड़े रहते हैं!
इस गांव में सड़कों की जगह चौड़े रनवे बने हैं, ताकि लोग अपने पर्सनल जेट आसानी से उड़ा सकें.
सब्जी खरीदनी हो, दोस्तों से मिलना हो या घूमने जाना हो—यहां के लोग जेट से ही सफर करते हैं.
इस अनोखे गांव का नाम कैमरन एयर पार्क है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है.
यह गांव खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया था जो पायलट रह चुके हैं.
युद्ध के बाद अमेरिका में कई एयरफील्ड्स को रिहायशी एयर पार्क में बदला गया था, जिनमें से यह एक है.
यहां रहने वाले लोग लग्जरी कारों की जगह अपने पर्सनल जेट से सफर करना पसंद करते हैं.
अगर आपको भी प्लेन उड़ाने का शौक है, तो यह गांव आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो.
Next:
अपने बच्चे को इन 5 आदतों की सीख देना ना भूलें
Click To More..