Feb 20, 2024, 10:55 AM IST

नमक से बनी है इस होटल की दीवार 

Kavita Mishra

दुनिया में तरह-तरह के होटल हैं और उनकी अपनी अलग विशेषताएं हैं.

अब तक आपने बर्फ से निर्मित, पानी के अंदर और स्काई होटलों के बारे में खूब सुना और जाना होगा.

क्या आप दुनिया के किसी ऐसे होटल के बारे में जानते हैं, जिनकी दीवारें नमक से बनी हैं. 

यह होटल बोलिविया में कोलछानी के पास 'दि होटल डि साल' है, जिसे साउथ अमेरिकन होटल भी कहा जाता है.

यह  'दि होटल डि साल' (The Palacio de Sal hotel) में 16 रूम, एक डाइनिंग रूम और एक बार है.

यहां के रेस्तरां में नमकीन डिशेस ही होती है, जिनमें लामा का मीट, भेड़ और चिकन तक शामिल हैं. 

यहां की छत के गुंबद भी नमक के हैं. इस होटल को बनाने में 35 सेमी के नमक के दाने से बने करीब 10 लाख ब्लॉक का इस्तेमाल हुआ है. 

इस इमारत को बनने में केवल दो साल का समय लगा था.

इस होटल के कमरों से दक्षिण अमेरिका के विशाल रेगिस्तान का नजारा देखने को मिलता है.