Jun 8, 2024, 02:15 PM IST

दुनिया का सबसे बड़ा सांप जो कई बड़े जानवरों को खा जाता है

Anamika Mishra

हरा एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप है और ये सांप अमेजन के जंगल में पाए जाते हैं.

इन हरे एनाकोंडा की लंबाई 6-10 मीटर तक होती है.

ये सांप ज्यादा जहरीले नहीं होते हैं. 

ये सांप किसी को भी आसानी से निगल सकते हैं.

इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा सांप टाइटनोबोआ है.

ये सांप डायनासोर काल के समय में पाए जाते थे. 

कुछ लोग इन सांपों को राक्षस सांप भी कहते हैं.

ये सांप लगभग 1500 किलोग्राम वजनी और 50 सेमी लंबे होते हैं. 

ये सांप बड़े जीवों को भी निगलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं.