Jun 6, 2023, 08:26 PM IST

King Cobra से भी जहरीला होता है दुनिया का ये सबसे तेज सांप

DNA WEB DESK

किंग कोबरा को सबसे खतरनाक सांप माना जाता है जिसके काटने के आधे घंटे के अंदर इंसान की मौत हो सकती है. 

किंग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक सांप ब्लैंक माम्बा माना जाता है जिसके पलक झपकते ही अपने शिकार को डस लेता है और इसका काटा इंसान पानी भी नहीं मांगता है. 

ब्लैक माम्बा को सबसे तेज शिकार करने वाला दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. 

ब्लैक नाम होने के बावजूद यह काला नहीं बल्कि अमूमन हरे रंग का होता है. इसके मुंह के अंदर का हिस्सा काला होने के चलते इसे ब्लैक माम्बा कहते हैं. 

ब्लैक माम्बा सांप की उम्र की बात करें तो यह सांप 11 साल तक या उससे भी अधिक समय तक जिंदा रहता है. 

ब्लैक माम्बा की लंबाई 6 फीट से लेकर 14 फीट तक की होती है और इसका वजन 3.5 पाउंड के आसपास तक होता है. 

तंजानिया में ब्लैक मांबा के अलावा ग्रीन मांबा भी पाया जाता है. ग्रीन मांबा सांप भी काफी विषैला होता है. 

ब्लैक माम्बा से जंगल के हिंसक जानवर भी डरते हैं क्योंकि यह अपने शिकार को मारे बिना शांत नहीं बैठता है.

ब्लैक माम्बा धरती पर सबसे तेज चलने वाला सांप है जो कि 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है.