Dec 21, 2023, 06:29 PM IST

किंग कोबरा से भी ज्यादा जहरीला है ये पेड़

Kuldeep Panwar

किंग कोबरा सांप को सबसे जहरीला जीव माना जाता है, जिसके काटने पर इंसान कुछ पलों में ही मौत की नींद सो जाता है, लेकिन क्या कोई चीज इससे भी ज्यादा जहरीली हो सकती है?

यदि हम आपसे कहें कि कुछ पेड़-पौधे किंग कोबरा से भी ज्यादा जहरीले होते हैं, जिन्हें छूने मात्र से आपके शरीर में जलन मच सकती है और आपकी मौत भी हो सकती है तो आप क्या कहेंगे?

हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे ज्यादा जहरीला पेड़ माना जाता है. यह है मैंशीनील का पेड़ (manchineel Tree). 

मैंशीनील का पेड़ कैरेबियन सागर के तटीय इलाकों से लेकर अमेरिका के फ्लोरिडा तक में समुद्री इलाकों में पाया जाता है. यह इतना जहरीला है कि जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड लगाने पड़ते हैं.

मैंशीनील का पेड़ इतना जहरीला होता है कि महज उसे छूने से ही इंसानी शरीर में छाले पड़ने शुरू हो जाते हैं. थोड़ी ही देर में छूने वाले का पूरा शरीर कोढ़ी जैसा दिखने लगता है.

मैंशीनील पेड़ पर सबसे ज्यादा खतरनाक उसका फल है. हरे सेव जैसा दिखने वाला यह फल लोगों को बेहद ललचाता है, लेकिन इसे चखते ही मौत होना तय है. इसे Death Apple भी कहते हैं.

इस पेड़ पर कुल्हाड़ी से वार करने पर दूध जैसा तरल पदार्थ बहता है, जिसकी एक बूंद भी यदि आपकी आंख में चली जाए तो आपको हमेशा के लिए अंधा बना सकती है.

मैंशीनील का पेड़ बेहद छायादार होता है, लेकिन इसके नीचे बैठने या लेटने को भी मना की जाती है, क्योंकि इसकी छाल से टपकने वाला दूध आपकी आंख या मुंह में जाने का खतरा होता है.

बारिश के दिनों में भी इस पेड़ के नीचे खड़ा होना अपनी मौत को दावत देने के बराबर है, क्योंकि इससे भी आपकी त्वचा, आंख को बेहद नुकसान पहुंच सकता है.

सबसे खतरनाक बात ये है कि इस पेड़ को नष्ट नहीं कर सकते. काटने की कोशिश में जहरीला दूध त्वचा को जला सकता है या आंख को अंधा कर सकता है. जलाने पर निकलने वाला धुंआ लोगों को अंधा कर देता है.

यह पेड़ इतना जहरीला होता है कि इस पर कोई पक्षी अपना घोंसला नहीं बनाता है. ना ही इस पेड़ पर पक्षी बैठना पसंद करते हैं.

इस पेड़ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से भी दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ घोषित किया जा चुका है.