Dec 25, 2024, 01:51 PM IST

दिल्ली की इन 5 जगहों पर ले सकते हैं स्ट्रीट फूड का मजा

Akanchha Singh

दिल्ली के स्ट्रीट फूड में अलग ही स्वाद है.

दिल्ली के कुछ फेमस जगह हैं जो खाने के लिए लोगों की पहली पसंद हैं.

इस जगहों पर दिल्ली के स्ट्रीट फूड का असली मजा मिल पाएगा. 

ये आपके दिल्ली भ्रमण को और भी मजेदार बना देगा.

इसमें सबसे पहले चांदनी चौक आता है. ये अपने चाट, कुल्चे और हलवाई के ढेर सारे लजीज पकवान के लिए फेमस है.

इसके बाद आता है राजीव चौक. यहां का समोसा, पकोड़ा और पानी पूरी काफी फेमस है.

इस लिस्ट में करोल बाग का नाम भी शामिल है. यहां के गोलगप्पे, छोले भटूरे और चाट के लिए काफी जाना जाता है.

वहीं इसमें जनकपूरी दिल्ली का नाम भी शामिल है. यहां कि दही पुरी लोगों को काफी पसंद है. 

विक्रमशिला चौक लाजपत नगर अपने मसालेदार खाने और कुरकूरे के लिए काफी पसंद किया जाता है.