Jan 12, 2025, 02:06 PM IST
केवल 5 हजार में घूम सकते हैं आप ये 6 जगहें
Akanchha Singh
आज कल लोग सोचते कम बजट में ही घूमना फिरना हो जाए.
आइए जानते हैं कम बजट में घूमने वाली ये 5 जगहों के बारे में.
वाराणसी कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां गंगा घाट किनारे आप शानदारी आरती का लुफ्त उठा सकते हैं.
ऋषिकेश भी कम बजट में घूमने के लिए और योग ध्यान और एडवेंचर के लिए सही जगह है.
वहीं पंजाब का अमृतसर भी घूमने के लिए सबसे पवित्र और अच्छी जगह माना जाता है.
इतना ही नहीं यहां पर आपको कम बजट में ही स्वादिष्ट खाना भी मिल जाएगा.
वहीं इस लिस्ट में आगरा के ताजमहल का नाम भी आता है. यहां की मुगलों की बनाई गई इमारतें बहुत ही खूबसूरत है.
इसमे मथुरा भी आता है. मथुरा में खान से लेकर घूमने तक सारी चीजें आपके बजट में हो सकती हैं.
हिमाचल का कसोल लोगों के घूमने के लिए बेस्ट है. ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
Next:
मध्य प्रदेश की 7 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट
Click To More..