Jun 20, 2024, 01:21 PM IST

कौन हैं ये Zara Shatavari...जो दुनिया को बताएंगी 'मैं हूं सबसे खूबसूरत AI मॉडल'

Saubhagya Gupta

दुनियाभर में AI का चलन काफी बढ़ गया है. अब वर्ल्ड का पहला AI मॉडल ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने जा रहा है.

इस इवेंट का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दायरे में सुंदरता और क्रिएटिविटी में आए बदलाव को परखना है.

ऐसे में इस मॉडल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत की AI जनरेटेड मॉडल जारा शतावरी टॉप-10 में शामिल हो गई हैं.

भारतीय AI जनरेटर मॉडल जारा शतावरी को 1500 मॉडल में टॉप-10 के लिए चुना गया है.

AI जनरेटर मॉडल जारा शतावरी को एक भारतीय मोबाइल विज्ञापन एजेंसी के सह-संस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया है.

जारा शतावरी को तैयार करने वाले लोगों ने सामाजिक कल्याण के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उसे बनाया है.

जारा भारतीय बेस्ड डिजिटल क्रिएटर PCOS और डिप्रेशन वॉरियर भी हैं. उन्हें खाने-पीने, ट्रैवल और फैशन का शौक है.

जारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 9000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी खूबसूरती देख लोग दीवाने हो गए हैं.

अगर जारा मिस AI Beauty Pageant का ताज पहनती हैं, तो इसके विनर को 5,000 डॉलर का नकद पुरस्कार, AI मेंटरशिप प्रोग्राम, PR सर्विस और बहुत कुछ मिलेगा.