Mar 31, 2024, 05:39 PM IST

धरती के इस कोने पर बसा हुआ है नागलोक

Anamika Mishra

दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां सिर्फ और सिर्फ सांप रहते हैं.

यहां पर इंसानों का जाना सख्त मना है.

इस जगह पर सिर्फ जहरीले सांप रहते हैं.

इस जगह का नाम इलाहा दा क्यूइमादा है.

यह ब्राजील में स्थित एक द्वीप है.

इस आईलैंड पर 4000 से भी ज्यादा प्रजातियों के जहरीले सांप रहते हैं.

इन सांपों के फूंकने मात्र से मनुष्य की मृत्यु निश्चित है.

ब्राजील सरकार ने इस आईलैंड पर मनुष्यों का जाना बैन कर दिया है.

यहां पर सिर्फ वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए जाने की अनुमति दी जाती है.

इस आईलैंड को सांपों का नागलोक माना जाता है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.