May 14, 2024, 12:32 AM IST

क्यों सालों से वीरान पड़ा है ये रहस्यमयी द्वीप, डरा देगी कहानी

Anamika Mishra

अगर दुनिया से सभी लोग गायब हो गए तो दुनिया कैसी दिखेगी ये बात सोचना थोड़ा मुश्किल है. 

लोकिन जापान के तट पर एक ऐसा द्वीप है जो इस बात की मिसाल है. 

नागासाकी तट से 9 मील दूर हाशिमा द्वीप है, जहां 50 सालों से कोई भी मनुष्य नहीं रहता है. 

इस द्वीप में अब कोई मनुष्य नहीं रहता है. हालांकि, पहले इस द्वीप में लोग रहते थे जिन्होंने गुलामी सही.

इस द्वीप का उपनाम गुंकनजिमा है, जिसका मतलब युद्धपोत द्वीप है. ये द्वीप 1800 के दशक में कोयला खनन के लिए समृद्ध हुआ करता था. 

इसके बाद साल 1890 में मित्सुबिशी ने इस द्वीप और यहां की खदानों को खरीद लिया और श्रमिकों को वहां रहने की अनुमति दे दी.

लेकिन श्रमिकों के लिए यहां रहना काफी मुश्किल था, क्योंकि खदानों से धुआं निकलता था जिससे गंभीर सांस की बीमारी होती थी.

कुछ समय बाद कोयले के भंडार खत्म हो गए. वहां और खनन करना संभव नहीं था. इसके बाद लोग इस जगह को छोड़कर चले गए.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीनी युद्धबंदियों को हाशिमा लाया गया और उन्हें खदानों के अंदर खतरनाक काम करने को मजबूर किया गया.

इस अमानवीय कृत्य की वजह से लोग भूख और थकावट से मर गए और ये द्वीप खाली हो गया जो एक क्रूरता का गवाह है.