Aug 15, 2024, 05:26 PM IST

दुनिया के इन देशों में सबसे कम उम्र में होती है शादी

Anamika Mishra

दुनिया के हर देश में शादी को लेकर अलग-अलग रीति रिवाज हैं, इसी के साथ अलग-अलग उम्र में शादी भी होती है. 

ऐसे में हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां शादी की औसत आयु काफी कम है. 

चाड में शादी की औसत उम्र सिर्फ 19.2 साल है.

नाइजर और मोजाम्बिक भी कम उम्र में शादी के लिए जाना जाने वाला देश है. 

नाइजर में शादी की औसत उम्र 19.4 साल है. 

वहीं, मोजाम्बिक में शादी की उम्र 19.6 साल है. 

बांग्लादेश में भी लोगों की शादी काफी जल्दी हो जाती है. यहां शादी की औसत उम्र 19.9 साल है. 

नेपाल में पहली शादी की औसत उम्र 20 साल है. 

इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि अफ्रीकी देशों में शादी काफी जल्दी हो जाती है.