Nov 30, 2024, 01:30 PM IST
ये रहा धरती का सबसे छोटा गांव, रहती है बस 1 महिला
Sumit Tiwari
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे छोटा गांव कौन सा है.
हैरानी की बात तो ये है कि इस गांव में केवल एक महिला ही रहती है.
इस गांव को धरती का सबसे छोटा गांव कहा जाता है.
इस गांव को नाम मोनोवी है यह अमेरिका के नेब्रास्का में स्थित हैं.
यहां रहने वाली महिला ही गांव की सारी व्यवस्था देखती हैं.
इस गांव में केवल एक महिला का रहना सबको चौंका रहा है.
इस महिला का नाम एल्सी आइलर है ये 90 साल की हो चुकी हैं.
यहां दूर-दूर से लोग घूंमने आते हैं. ये महिला यहां पर साल 2004 से रह रही हैं.
Next:
ये हैं दुनिया के 6 सबसे खुशहाल देश
Click To More..