Nov 24, 2024, 12:32 PM IST
दुनिया की तीन सबसे पुरानी चीजें कौन सी हैं
Anamika Mishra
दुनियाभर में प्राचीन काल की कई चीजें अब भी मौजूद हैं.
ऐसे में आज हम आपको दुनिया की तीन सबसे पुरानी चीजों के बारे में बताने वाले हैं.
जिरकन क्रिस्टल लगभग 4.4 बिलियन साल पुराना है.
इसे ऑस्ट्रेलिया के जैक हिल्स में पाया गया था.
दूसरे नंबर पर मिस्र के ऊनी मोजे आते हैं ये 1500 साल पुराने हैं.
इन मोजों को सैंडल के साथ पहनने के लिए डिजाइन किया गया था.
तीसरे नंबर पर आती हैं सुमेरिन बियर की रेसिपी ये लगभग 5000 साल पुरानी है.
इसे दुनिया की सबसे पुरानी और लिखी हुई रेसिपी माना जाता है.
प्राचीन काल और उससे जुड़ी चीजें हमें प्राचीन की सभ्यता के बारे में बहुत कुछ सिखाती हैं.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..