Sep 6, 2024, 01:52 PM IST

दुनिया की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है 

Anamika Mishra

दुनियाभर में कई तरह की नदियां हैं. 

लेकिन, दुनिया की सबसे खतरनाक नदी का नाम शाने-टिम्पिश्का है.  

ये नदी साउथ अमेरिका के अमेजन बेसिन में बहती है. 

इस नदी को खतरनाक इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका पानी बेहद गर्म होता है. 

इसका पानी 100 डिग्री तक खौलता है.

अगर कोई व्यक्ति गलती से भी इस पानी में गिर जाए तो उसकी मृत्यु हो जाएगी. 

ये नदी 6.4 किलोमीटर लंबी, 82 फीट चौड़ी और 20 फीट गहरी है.  

साल 2011 में इस नदी की खोज एंड्रीज रुजो ने की थी. 

इस नदी को दुनिया की इकलौती उबलती हुई नदी के नाम से भी जाना जाता है.