Dec 12, 2023, 09:08 AM IST

कहां है 10 स्टार होटल, कितना है एक रात का किराया

DNA WEB DESK

भारत में 3, 4 और 5 स्टार होटलों की बहुतायत है और हर शहर में ऐसे होटल मिलते हैं

सबसे ज्यादा महंगे 5 स्टार होटल होते हैं जिनके लिए कई बार लाखों रुपये किराया देना होता है

होटल के कमरों में पर्सनल पूल, बार और अन्य सुविधाओं के लिए लगता है मोटा किराया

एक होटल ऐसा भी है जो 4 या 5 नहीं बल्कि 10 स्टार होटल कहा जाता है और उसकी सुविधाएं भी वैसी ही हैं

दुबई का बुर्ज अल अरब होटल एक ऐसा होटल है जिसे 10 स्टार रेटिंग मिली है

321 मीटर ऊंचे इस होटल का शुरुआती किराया 1.66 लाख रुपये एक दिन का है

इस होटल को बनाने में एक अरब डॉलर से भी ज्यादा की लागत आई थी

होटल के अंदर ही वाटर पार्क, हॉट बाथ, पूल और शानदार बार की सुविधाएं मिलती हैं

इसके अलावा ऊंचे फ्लोर्स से दुबई का शानदार नजारा देखने की कीमत भी तो देनी ही होगी