Oct 26, 2023, 02:36 PM IST

ये है दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल, 60 सेकंड में 100 लोगों को कर सकती है ढेर

Rahish Khan

अमेरिका में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 22 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने AR-15 राइफल से गोलियां चलाई थीं.

आर-15 राइफल दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक माना जाता है. जिससे तेजी से गोलियां निकलती हैं.

एआर-15 लाइट वेट राइफल है, जिससे 60 सेकंड में 45 से 100 गोलियां निकलती हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, AR-15 की सिर्फ एक गोली ही खोपड़ी को उड़ा सकती है. राइफल से निलकने वाली गोलियों की स्पीड इतनी तेज होती है कि इंसान का जिंदा बचना मुश्किल होता है.

इस राइफल से एक के बाद एक गोलियां तेज वेलोसिटी के साथ गोलियां निकलती हैं और मनुष्य के महत्वपूर्ण अंगों को फाड़ते और हड्डियों को चकनाचूर करते हुए निकल जाती है.

इसकी डिजाइन की बात करें तो बेसबॉल के बराबर साइज और वजन में हल्की होती है.

AR-15 सेमी ऑटोमैटिक राइफल अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और लाइट वेट की वजह से हमलावरों की पसंदीदा है. अमेरिका में ज्यादातर घटनाओं में अपराधियों ने इस राइफल का इस्तेमाल किया है. 

इसकी हाई-वेलिसिटी की गोलियां AR-15 राइफल को घातक बनाती हैं. 1950 दशक में अमेरिकी फर्म Armalite ने इसे पहली बार बनाया था. AR का मतलब आर्मालाइट राइफल है. 

इसके बाद 1959 में हथियार बनाने वाली कंपनी कोल्ट ने इस राइफल का पेटेंट खरीद लिया और सैन्य एवं नगारिक के उपयोग के लिए इसको बनाना शुरू कर दिया.

1960 के दशक में वियतनाम युद्ध के दौरान AR-15 अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का सबसे पसंदीदा हथियार बन गया था.