Oct 31, 2023, 09:04 AM IST

चीन के राजाओं की क्यों होती थी मुगलों से तुलना 

Rahish Khan

हरम का जिक्र जब भी होता है तो मुगलों का शासन याद आता है. जिनकी दुनिया भर में चर्चा होती थी.

हरम के देखने और उसमें क्या होता है इसके बारे में जानने के लिए विदेशी भी हिंदुस्तान की तरफ रुख करते थे.

हालांकि, हरम का चलन भारत में ही नहीं बल्कि चीन में भी था. चीन के राजा भी महिलाओं को हरम में रखते थे.

चीन के मिंग वंश के सम्राट तियानकी जब 16 साल के हुए तो उन्होंने हरम को आबाद करने की कवायद शुरूआत की.

उन्होंने यह काम किन्नरों को सौंपा. जिन्हें पूरे चीन से 5,000 लड़कियों को हरम के लिए चुनने के लिए कहा गया.  इन लड़कियों की उम्र 13 से 16 साल के बीच थी.

जब किन्नर 5 हजार लड़िकयों को महल लेकर पहुंचे तो उन्हें 100-100 की कतार में खड़ा किया गया. फिर उनके लुक का टेस्ट हुआ. जिसमें 1 हजार लड़कियां फेल हो गई थी.

बताया जाता है कि सम्राट तियानकी ने ज्यादा लंबी, मोटी और पतली लड़कियों को हटा दिया था. दूसरे राउंड में लड़कियों के हावभाव और उनकी आवाज को परखा गया.

सभी टेस्ट के बाद 5,000 हजार लड़कियों में से सिर्फ 300 लड़िकयों के पास किया गया था. जिन्हें हरम में रखा गया.

इन सभी को एक महीने के लिए महल में रखा गया, जहां उनकी बुद्धि और कैरेक्टर संबंधित तमाम तरह के टेस्ट किए गए.

आखिर में सिर्फ 50 लड़कियां ही सारी कसौटियां पर खरी उतरी थीं. इन सभी लड़कियों को राजा की सेवा में लगाया गया. जो उनकी सभी जरुरतों को पूरा करती थीं.