Apr 24, 2024, 12:56 AM IST

America की नागरिकता लेने में भारत का दूसरा नंबर, जानें कौन है अव्वल

Puneet Jain

कई लोगों का सपना होता है कि वह विदेश जाकर पढ़ाई करें और वहां पैसे कमाए. ऐसे में अमेरिका उनकी पहली पसंद होता है.

 क्या आप जानते हैं कि किस देश के सबसे ज्यादा लोग अमेरिका की नागरिकता लेते हैं.

अमेरिकी कांग्रेस की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में करीब 66,000 लोगों ने अमेरिका की नागरिकता ली थी.

अमेरिकी जनगणना ब्यूरों के मुताबिक साल 2022 में करीब 4 करोड़ 60 लाख विदेशी अमेरिका में रह रहे थे.

वहीं अमेरिका के स्वतंत्र कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में करीब 10 लाख लोगों को ही अमेरिका की नागरिकता दी गई थी.

इस सूची में मैक्सिको पहले नंबर पर है. इसके बाद भारत, फिलीपींस, क्यूबा, वियतनाम और चीन भी इसमें शामिल हैं.

सीआरएस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रह रहे भारत में जन्मे लोगों में करीब 42% लोग अमेरिका के नागरिक बनने लायक नहीं हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में मैक्सिको के करीब 1.6 करोड़ लोग अमेरिका में रह रहे थे.

इसके अलावा भारत के कुल 28 लाख लोग अमेरिका में रह रहे थे.