May 1, 2024, 02:12 PM IST

मजदूरों को रोटी के बजाय केक खाने के लिए कहती थी ये सनकी रानी

Smita Mugdha

इतिहास में ऐसे सनकी राजाओं और रानियों की भरमार रही है जो अपने भोग-विलास में ही डूबे रहते थे.

फ्रांस के राजा किंग लुई 16 और उसकी रानी मैरी एंटोनेट की गिनती ऐसे ही अय्याश शासक के तौर पर होती है. 

लुई 16 के शासनकाल में भी फ्रांस की महान क्रांति हुई थी, लेकिन राजपरिवार अपने भोग-विलास में ही डूबा रहता था. 

ऐसे ही दौर में मजदूरों का एक जत्था महल के सामने प्रदर्शन करने लगा था और रानी एंटोनेट महल से नजारा देख रही थी. 

मैरी एंटोनेट को जब बताया गया कि मजदूर रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनकी मांग ब्रेड की है. 

इसके जवाब में मैरी एंटोनेट ने कहा था कि उनको कहो अपने केक खा लें. 

दरअसल राजपरिवार अपनी प्रजा की समस्याओं से बिल्कुल बेखबर था. और अपनी ही अय्याशियों में डूबा रहता था.

हालांकि, फ्रांस की क्रांति के बाद लुई 16 और रानी एंटोनेट को जनता ने चौराहे पर फांसी दी थी.

फ्रांस की क्रांति और शाही राजघराने का पतन इतिहास की निर्णायक घटनाओं में माना जाता है.