Sep 27, 2023, 10:22 AM IST

वो खजाना जहां पूरी दुनिया रखती है अनाजों के बीज

DNA WEB DESK

दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों ने मिलकर बनाया है यह खास, अनोखा और बेहद सुरक्षित खजाना

इस खजाने का नाम Doomsday Vault रखा गया है जो साल 2008 में बनकर तैयार हो गया था

नॉर्वे में उत्तरी ध्रुव के बने इस खजाने में दुनियाभर के सैकड़ों देश फसलों के बीजों को सुरक्षित रखते हैं

मौजूदा समय में भी इस खजाने में 9 लाख से ज्यादा प्रकार के बीज यहां रखे गए हैं जो एकदम सुरक्षित हैं

जमीन से 150 मीटर नीचे बनाए गए इस खजाने को अभेद्य बनाया गया है इस पर गोली और मिसाइल का भी असर नहीं होगा

जमीन से 150 मीटर नीचे बनाए गए इस खजाने को अभेद्य बनाया गया है इस पर गोली और मिसाइल का भी असर नहीं होगा

इसे ऐसा बनाया गया है कि बिजली न होने पर भी सैकड़ों सालों तक यहां रखे बीज सुरक्षित रहेंगे

कुल तीन कमरों में से अभी सिर्फ एक ही कमरे में रखे गए हैं ये लाखों तरह के बीज

इन बीजों को इसलिए संरक्षित किया जाता है ताकि किसी भी प्रजाति के अनाजों या बीजों को लुप्त होने से बचाया जा सके