Mar 30, 2024, 08:00 PM IST

पाकिस्तान के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर, हिंगलाज से कटासराज तक

Aditya Prakash

हिंगोल माता का मंदिर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद है. ये मंदिर हिंगोल नदी के किनारे हिंगोल नेशनल पार्क में स्थित है. 

मान्यता है कि माता सती की मृत्यु के बाद जब भगवान शिव ने तांडव किया था, उसी समय इस स्थल पर माता सती का सिर गिरा था. यह स्थान हिंगलाज माता के नाम से भी प्रसिद्ध है.

पाकिस्तान में मौजूद कटासराज शिव मंदिर विश्वभर के हिंदुओं के लिए एक बड़ा तीर्थ स्थल माना जाता है. 

कटासराज शिव मंदिर के प्रांगण में एक कुंड मौजूद है. ऐसी मान्यता है कि ये कुंड माता सती की मृत्यु के बाद भगवान शिव के आंसुओं से बना था.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सैयदपुर में भगवान राम का एक प्राचीन मंदिर मौजूद है. साल 1580 में राजा मन सिंह ने इस मंदिर का निर्माण कराया था.

पाकिस्तान के कराची में मौजूद पंचमुखी हनुमान मंदिर वहां के सबसे प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण 1500 वर्ष पहले हुआ था.

पाकिस्तान का गोरखनाथ मंदिर पेशावर में मौजूद है. इसकी पहचान पाकिस्तान के सबसे आकर्षक मंदिर के तौर पर भी होती है.