Sep 28, 2023, 10:12 AM IST

भूतों का शहर जहां से आती है घंटे की आवाज

DNA WEB DESK

इटली के वेनिस और लीडो के बीच मौजूद है पोवेग्लिया का एक छोटा सा यह भूतिया द्वीप

भूतों का द्वीप कहे जाने वाला यह छोटा सा टापू पिछले 55 सालों से बंजर और खाली पड़ा है

साल 1776 में यह द्वीप वेनिस से आने वाले लोगों के लिए चेक प्वाइंट की तरह काम करता था

बाद में प्लेग फैलने पर इसे 1793 से 1814 तक क्वारंटीन स्टेशन के तौर पर इस्तेमाल किया गया

उस समय ब्लैड डेथ के संदिग्धों को मार-पीटकर खींचते हुए यहीं पहुंचा दिया जाता था

बीमारी लगातार फैलती गई तो इसे रोकने के लिए लाखों लोगों को यहीं पर जिंदा जला दिया गया

एक्सपर्ट का कहना है कि यहां की आधी मिट्टी अभी भी इंसान की लाशों की राख से बनी हुई है

आज भी इस भूतिया जगह माना जाता है और लोग यहां जाने से भी डरते हैं

आसपास के लोग कई बार यह भी कहते हैं कि उन्हें यहां से घंटे की आवाज आती है जबकि अब घंटा यहां नहीं है