Mar 29, 2024, 12:14 PM IST

इस मुस्लिम देश के इस प्रांत में है हिंदुओं का दबदबा

Aditya Prakash

इंडोनेशिया एक मुस्लिम बाहुल्य देश है, वहां 87% से ज्यादा लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं.  

इंडोनेशिया पहले एक हिंदू बाहुल्य देश हुआ करता था. आज भी वहां बहुत से मंदिर मौजूद हैं. बहुत सारे स्थानों पर राम और शिव की पूजा होती है.

साथ ही देश में रामायण पर आधारित नृत्य नाटकों का खूब क्रेज है, वहां मौजूद उलूवातु मंदिर काफी पुरानी और ऐतिहासिक है.

यहां मौजूद ज्यादातर हिंदू आबादी देश के दक्षिणी इलाके में बसर करती है. इन्हीं इलाकों में सर्वाधिक हिंदू मंदिर हैं.

अनुमान है कि देश में करीब डेढ़ लाख मंदिर हैं. सबसे अधिक हिंदू मंदिर बाली और सुमात्रा में पाए जाते हैं. मंदिरों को यहां 'संगाह' भी कहते हैं.

इंडोनेशिया में मौजूद बाली प्रांत वहां की एक ऐसी जगह है, जहां हिंदू बाहुल्य आबादी है.

बाली में हिंदुओं की आबादी 88.05% है, इस प्रांत में पूरी तरह से हिंदू संस्कृति का दबदबा देखने को मिलता है..