Aug 3, 2024, 07:17 PM IST

पाकिस्तान में इस हिंदू राजा को लोग मानते हैं देवता

Smita Mugdha

पाकिस्तान मुस्लिम बहुल देश है, लेकिन वहां थोड़ी संख्या में हिंदू भी रहते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में एक हिंदू राजा को लोग अपना हीरो मानते हैं और देवता की तरह पूजते हैं. 

इस हिंदू राजा का नाम दाहिर सिंह सिंधू हैं जिन्हें पाकिस्तान ने हीरो या नायक का दर्जा दिया है.

राजा दाहिर के बारे में पाकिस्तान में मान्यता है कि अपने जीवनकाल में वह कोई युद्ध नहीं हारे थे.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उन्हें नायक का दर्जा मिलता है और वहां लोग उन्हें सम्मान से याद करते हैं. 

राजा दाहिर ने मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण को असफल किया था और उनके शासनकाल में सिंध प्रांत मजबूत बना था. 

राजा दाहिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में कश्मीरी ब्राह्मण वंश के आखिरी राजा था. 

राजा दाहिर सिंह की मौत 712 ई. में सिंध नदी के किनारे हुई थी. आज भी सिंध प्रांत में उनके शासनकाल के अवशेष हैं. 

पाकिस्तान और खास तौर पर सिंध प्रांत के इतिहास में राजा दाहिर सिंह की चर्चा जरूर होती है.