Jan 1, 2024, 05:37 PM IST

कितनी तेज होती है सुनामी की रफ्तार, जो मचाती है तबाही

Rahish Khan

जापान में सोमवार को 21 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिनमें एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई.

भूकंप के बाद समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं. जिससे जापान के उत्तर-पश्चिमी तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है.

यह सुनामी बहुत भयानक रूप लेने वाली है. सरकार ने लोगों से तटीय इलाके तुरंत खाली करने के निर्देश दिए हैं. नोटो शहर के पास समुद्र में 5 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं.

सुनामी के दौरान समुद्री तल पर जब भूकंप, ज्‍वालामुखी के फटने, धमाका होने या भूस्‍खलन के कारण भारी हलचल होती है. 

जिससे पानी के कॉलम खिसकने लगते हैं. इसके बाद वाइब्रेशन से 500 किमी/घंटे की रफ्तार की लहरें पैदा होती हैं. 

सुनामी की लहरें जब तट की ओर बढ़ती हैं तो इनकी रफ्तार कम होती है, लेकिन ऊंचाई बहुत ज्यादा होती है.

लेकिन ऊपर के मुकाबले पानी के अंदर इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा तेज होती है. 

सुनामी की रफ्तार 800 किमी/घंटे तक पहुंच जाती है. वैज्ञानिकों की मानें तो महज एक दिन के अंदर सुनामी पूरा महासागर पार कर लेती है.

दुनिया की 80 फीसदी सुनामी प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' जोन में आती हैं. क्योंकि भूकंप और ज्वालामुखी के लिहाज से यह काफी सक्रिए क्षेत्र है.