Oct 8, 2023, 05:54 AM IST

Iron Dome क्या है जो करता है इजरायल की रक्षा

DNA WEB DESK

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में बार-बार आयरन डोम की चर्चा हो रही है. जानिए क्या है यह अचूक अस्त्र जिससे इजरायल बना है अजेय.

इजरायल का आयरन डोम 2011 में ये पहली बार सर्विस में आया जिसे बनाने में अमेरिका ने आर्थिक और तकनीकी तौर पर मदद की है. 

2006 के इजराइल-लेबनान युद्ध के दौरान हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे थे जिसके बाद इजरायल ने नया एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम बनाने की घोषणा की थी.

इजरायल के लिए आयरन डोम ब्रह्मास्त्र की तरह है और कुछ समय पहले ही नेवल आयरन डोम के नाम से मशहूर सी डोम का सफल परीक्षण किया है. 

आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल के खिलाफ हमला बोल दिया. हमास ने गाज़ा से इजरायल पर दागे  5 हजार रॉकेट दागे. 

अब इजरायल ने भी हमास आतंकियों से निपटने के लिए आयरन डोम को एक्टिव कर दिया है और कहा है कि यह युद्ध है जिसे हम जीतकर रहेंगे.

इस डिफेंस सिस्टम का तोड़ अभी तक किसी भी देश ने डेवलप नहीं किया है और एक बार फिर यह अचूक अस्त्र चर्चा में है.

आयरन डोम एक्टिव होते ही उस मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है. यही वजह है कि पड़ोसी देश चाहकर भी इजराइल को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं. 

जैसे ही मिसाइल इजराइल के बॉर्डर के 70 किलोमीटर के दायरे में आती है आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता है.