Apr 6, 2024, 05:08 PM IST

जब कुर्द सुंदरियों ने हाथ में बंदूक लेकर कहा- अब फायर खोलो!

Aditya Prakash

एक वक्त था जब ISIS इराक के सिंजर में आगे बढ़ने लगा था. ये आतंकी अल्पसंख्यक यजीदियों और कुर्दों को मारने लगे थे.

इन बगदादी के आतंकियों के खिलाफ कुर्द सुंदरियों ने मोर्चा खोला, और हजारों यजीदियों और कुर्दों को इनके कब्जे से मुक्त कराया.

कुर्दिश कमांडर निसरीन ने कहा था कि उन लोगों ने ISIS के अड्डों पर छापा मारकर 200 महिलाओं और बच्चों को आजाद कराया था. 

इन महिलाओं की ही बहादुरी का नतीजा है कि कुर्द इलाके अब कुर्दों के कंट्रोल में है, और ISIS उन इलाकों से भाग चुका है.

27 साल की एरिन पहले जर्मनी के एक अस्पताल में नर्स थी, लेकिन 2013-14 में शुरू हुए इस युद्ध में वो भी शरीक हुईं.

एरिन ने कहा था कि हमें लड़ने, हथियार उठाने और फायर खोलने की जरूरत है, हम अपनों की रक्षा नहीं करेंगे तो कौन करेगा?