Dec 8, 2023, 01:57 PM IST

वो राजा जिसने डर की वजह से रंगवा ली थी महल की खिड़कियां

Rahish Khan

दशकों पहले एक ऐसा राजा भी था, जिसे सत्ता खोने का इतना डर रहता था कि वह महल से बाहर ही नहीं निकलता था.

उस राजा ने पूरे देश को जेल में तब्दील कर दिया था. इतना ही नहीं अपने इकलौते बेटे को भी जेल में डाल दिया था.

सत्ता छिनने का उसे इतना डर था कि उसने अपने महल की सभी खिड़कियों को नीले रंग से रंगवा दिया था, ताकि बाहर से उसे कोई नहीं देख पाए.

दरअसल हम बात कर रहे हैं ओमान के किंग सईद बिन तैमूर की. जिन्होंने भारत से ही अपनी सत्ता चलाई थी.

ब्रिटिश इंडिया के दौरा में सईद बिन तैमूर भारत आ गए थे. सुल्तान सईद ने 1932 से ओमान पर शासन किया था.

बताया जाता है कि उनकी दमनकारी नीतियों की वजह से ओमान पिछड़ गया था. ओमान में गरीबी और भुखमरी इतनी छा गई थी कि जनता विद्रोह पर उतर आई थी.

भारत और ब्रिटेन में पढ़ने वाले सुल्तान सईद के बेटे कबूस बिन सईद ने देश के हालात और जरूरतों को पहचान लिया.

1970 में कबूस सईद ने तख्तापलट कर अपने पिता सुल्तान सईद बिन तैमूर को सत्ता से बेदखल कर दिया और खुद गद्दी पर बैठ गए.

कबूस ने ब्रिटिशों की मदद से अपने पिता का तख्तापलट किया था. बाद में अपने तो गिरफ्तार कर ब्रिटेन भिजवा दिया था, जहां 1972 में उनकी मौत हो गई.