Feb 12, 2024, 11:20 AM IST

क्या है फॉर्म 45, जिसकी वजह से बदले पाकिस्तान के चुनावी नतीजे?

Rahish Khan

पाकिस्तान का चुनाव राजनीतिक संकट में फंस गया है. किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

जेल में बंद इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं.

नेशनल असेंबली की 264 सीटों में से 97 निर्दलीय उम्मीदवार चुनकर आए हैं. जबकि नवाज शरीफ की PML-N 76 और बिलावल भुट्टो की PPP 50 सीटें जीती हैं.

PTI पार्टी ने इस चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. पीटीआई ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ पर फॉर्म 45 में हेरा-फेरी की गई.

जिसकी वजह से चुनाव के नतीजे बदल गए. आइये जानते फॉर्म 45 है क्या और कैसे इससे परिणाम बदल सकते हैं?

पाकिस्तान चुनाव के दौरान Form-45 अहम दस्तावेज माना जाता है. इसमें मतदान के दौरान का पूरा ब्यौरा होता है.

पोलिंग स्टेशन की संख्या कितनी थी, निर्वाचन क्षेत्र का नाम, कुल कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. कितने वोट डाले गए थे.

इतना ही नहीं किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले. ये सब जानकारी फॉर्म 45 में दर्ज होती है. इसलिए इसे रिजल्ट ऑफ द काउंट भी कहा जाता है.

हर पोलिंग स्टेशन पर फॉर्म 45 तैयार होता है. इससे धांधली होने की संभावना कम हो जाती है. 

PTI का आरोप है कि हमारे एजेंटों को फॉर्म 45 की जो कॉपी मिली है उसमें पीटीआई बहुमत से जीतती दिख रही है. लेकिन Form-45 आंकड़े बदल दिए गए हैं.