Feb 5, 2024, 09:19 PM IST

EVM या बैलेट पेपर,पाकिस्तान में कैसे होते हैं चुनाव?

Rahish Khan

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होना है. इसमें तय होगा कि इस बार जनता किसे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगी.

पाकिस्तान में आम चुनाव की प्रक्रिया करीब-करीब भारत जैसी ही है. लेकिन वोटिंग की प्रक्रिया थोड़ी अलग है.

पाकिस्तान चुनाव में EVM मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है. वहां पर बैलेट पेपर से वोट डाला जाता है. 

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 26 करोड़ बैलेट पेपर छापा गया है.

वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहता है. उसकी निगरानी में लोग बैलेट पेपर से वोट करते हैं.

वोटिंग खत्म होने के बाद सभी पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी हाथों से बैलेट पेपर की गिनती करते हैं. इसके बाद परिणाम घोषित किए जाते हैं.

पाकिस्तान में कुल 342 सीटें हैं, इनमें से 272 सीटों पर सीधा चुनाव होता है, जबकि 70 सदस्यों को बिना चुनाव के चुना जाता है.

इनमें से 60 सीटें महिलाओं के लिए पहले से रिजर्व रहती हैं, जबकि 10 सीटें देश के पारंपरिक और धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लिए आरक्षित हैं. 

भारत की तरह पाकिस्तान में भी दो सदन हैं. जैसे भारत में राज्यसभा है, वैसे ही पाकिस्तान में सीनेट है. इसे मजलिस-ए-शूरा भी कहा जाता है.

पाकिस्तान में निचले सदन को नेशनल असेंबली कहा जाता है. इसे कौमी असेंबली भी कहते हैं. इसमें 342 सदस्य हैं.