Jun 18, 2024, 12:08 AM IST

पाकिस्तान का सबसे 'अमीर' भिखारी, चौंका देगी इसकी कमाई

Kuldeep Panwar

आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में आटे-दाल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोग उन्हें नहीं खरीद पा रहे. भुखमरी जैसे हालात बन गए हैं.

ऐसे में यदि आपको कोई कहे कि एक पाकिस्तानी भिखारी ऐसा भी है, जो भीख मांगकर भी इतनी कमाई कर लेता है कि उसके पास 1 करोड़ रुपये का बीमा है.

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान का यह सबसे अमीर भिखारी कौन है, उसकी रोजाना की कमाई और टोटल नेटवर्थ कितनी है? चलिए हम बताते हैं.

पाकिस्तान का सबसे 'अमीर' भिखारी मुल्तान के शाह जमल इलाके का रहने वाला है. ARY News के मुताबिक, भिखारी होने के बावजूद वह अच्छी जगह रह रहा है.

शौकत नाम के इस भिखारी को अक्टूबर, 2021 में फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने पाकिस्तान का सबसे अमीर भिखारी घोषित किया था.

भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरह पाकिस्तान में FBR टैक्स कलेक्शन करता है. उसने ही शौकत की संपत्ति का आकलन किया है.

FBR के हिसाब से शौकत की रोजाना की औसत कमाई 1,000 रुपये है और उसके बैंक अकाउंट में करीब 17 लाख रुपये की रकम मौजूद है

शौकत की अमीरी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके बच्चे मुल्तान के एक बेहद महंगे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.

शौकत ने अपनी संपत्ति को लेकर होने वाले तरह-तरह के दावों को लेकर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद भी स्पष्टीकरण दिया है.

शौकत को अपने बच्चों के भविष्य की भी चिंता है, इस कारण उसने करीब 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कीमत वाला बीमा भी खरीदा है.