Feb 19, 2024, 08:35 PM IST

Papua New Guinea में खूनी संघर्ष, जानें क्या है फसाद की जड़

Puneet Jain

पापुआ न्यू गिनी में एक बार फिर आदिवासी हिंसा भड़क गई है जिसमें 60 लोगों के मारे जाने की खबर है.

इस हिंसक खूनी झड़प में 60 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों के घायल होने की सूचना आ रही है.

पापुआ न्यू गिनी में हिंसक घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और यहां जनजातीय संघर्ष का इतिहास रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र के सुदूर हाइलैंड्स क्षेत्र में एंगा प्रांत में घात लगाकर हमला किया गया. जानें संघर्ष के पीछे की वजह.

पपुआ न्यू गिनी के हाइलैंड्स इलाके में जंगल और जमीन पर मालिकाना हक के लिए जनजातीय समूहों के बीच संघर्ष होता रहता है.

इसके अलावा, यहां गन कल्चर बढ़ता जा रहा है और बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों का कारोबार भी होता है.

पापुआ न्यू गिनी की गिनती विकासशील देशों में होती है और यहां बड़ी संख्या में आदिवासी जातियां रहती हैं. पिछले कुछ सालों में मूल निवासी बनाम बाहरी संघर्ष मजबूत हुआ है.

पपुआ न्यू गिनी पुलिस के अनुसार घटना राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हुई है.

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.