Apr 21, 2024, 01:27 PM IST

इस देश में है अजब प्रथा, लोग पेड़ को देते हैं गालियां

Smita Mugdha

भारत में पेड़ों को देवता माना जाता है और उनकी पूजा भी की जाती है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पेड़ों को गालियां देते हैं. 

ये लोग किसी भी पेड़ को चारों ओर से घेर लेते हैं और ताबड़तोड़ गालियां देने लगते हैं और मन की भड़ास निकालते हैं. 

यह प्रथा प्रकृति प्रेमी के तौर पर मशहूर देश जापान में ही है जहां लोग पेड़ों को गालियां भी देते हैं. 

दरअसल जापान के लोग भी भारतीयों की ही तरह पेड़ों और प्रकृति में देवता के वास की धारणा में यकीन करते हैं. 

जापान में अगर किसी पेड़ को काटना हो, तो सीधे काटने के बजाय उसके सूखकर जर्जर होने का इंतजार किया जाता है. 

जापानी लोगों की मान्यता है कि अगर किसी को बहुत ज्यादा अपशब्द कहें, तो नेगेटिव एनर्जी बनने लगती है. 

गालियों और अपशब्दों की वजह से नेगेटिव एनर्जी बनती है और पेड़ सूख जाते हैं, जिसके बाद उन्हें काटा जा सकता है. 

हरे-भरे पेड़ों और प्रकृति से तो जापान के लोग बेहद प्रेम करते हैं और जी-जान से उसकी देखभाल भी करते हैं.