Apr 12, 2025, 10:13 AM IST
सऊदी ने भारत-पाकिस्तान को बताया धोखेबाज, देश में एंट्री पर लगााया बैन
Smita Mugdha
सऊदी अरब ने हज की सुरक्षा को ध्यान में रखकर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत 14 देशों पर वीजा बैन लगा दिया है.
सऊदी अरब की सरकार का यह अस्थायी बैन बिजनेस और फैमिली वीजा के साथ-साथ उमराह वीजा भी लागू होगा.
भारत-पाकिस्तान के नागरिक तय समय से ज्यादा समय तक सऊदी में रुकते थे और अनाधिकृत यात्री रहते हुए हज करने के लिए रुक जाते थे.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व वाली सऊदी सरकार ने यह बैन बिना रजिस्ट्रेशन हज में शामिल होने से रोकने के लिए लगाया है.
यह अस्थायी बैन 14 देशों पर मध्य जून यानी इस साल हज पूरा होने तक ही जारी रहेगा. उसके बाद सामान्य वीजा प्रक्रिया लागू होगी.
सऊदी अरब के अधिकारियों ने कहा कि उमराह वीजा के लिए विदेशी इस महीने की 13 तारीख यानी 13 अप्रैल तक ही आ सकते हैं.
पिछले साल हज के दौरान भगदड़ में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए यह वीजा बैन लागू किया गया है.
मरने वालों में ज्यादा संख्या अनाधिकृत हज यात्रियों की संख्या ज्यादा थी. इसे ध्यान में रखकर इस बार यह फैसला किया गया है.
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, इराक, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन पर यह बैन लगाया गया है.
Next:
Donald Trump से जुड़े ये 9 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप?
Click To More..