Nov 29, 2024, 03:13 PM IST

ये हैं दुनिया की 7 ऐतिहासिक घाटियां

Akanchha Singh

दुनिया में कई ऐसी घाटियां हैं जिसके बारे में लोगों को नहीं पता होता है.

आइए जानते हैं दुनिया की ऐतिहासिक घाटियों के बारे में.

आइए जानते हैं दुनिया की ऐतिहासिक घाटियों के बारे में.

बता दें कि यहां 10 साल पहले अमेरिका के मूल निवासी रहा करते थे.

वैली ऑफ किंग्स प्राचीन शहर थेब्स के पास नील नदी के तट पर स्थित है. इस जगह पर तूतनखामुन, रामसेस जैसे सम्राटों के मकबरे और ममी मिली है.

प्लायस्टोसीन घाटी एशिया में स्थित इस वैली का इतिहास काफी पुराना है. इतना ही इस जगह पर प्राचीन जानवरों और इंसानों के अवशेष मिल चुके हैं. 

बामियान घाटी अफगानिस्तान में स्थित है. ये वैली एक समय प्राचीन सिल्क रूट का हिस्सा हुआ करती थी. यहां पर बौद्ध धर्म के प्राचीन अवशेष की झलक मिल चुकी है.

सिंधु घाटी 5 हजार पहले इस वैली में प्राचीन सिंधु सभ्याता पनपी. इतना ही नहीं मोहनजो-दारो में आज के समय में भी इस सभ्यता के अवशेष देखने को मिलते हैं.

वैपीओ घाटी कभी वहां के राजाओं का घर हुआ करती थी. यहां पर घंने जगले, झरने और दूर तक फैले समुद्र तट हैं.

वैपीओ घाटी कभी वहां के राजाओं का घर हुआ करती थी. यहां पर घंने जगले, झरने और दूर तक फैले समुद्र तट हैं.