Dec 20, 2023, 07:24 PM IST

चांद-सूरज के बाद अब इस ग्रह की सामने आई पहली तस्वीर

Rahish Khan

पृथ्वी के अलावा किसी अन्य ग्रह पर भी मानव जीवन रह सकता है, इसकी लगातार खोज की हो रही है.

यही वजह है कि दुनिया की स्पेस एजेंसियां इसकी तलाश में जुटी हैं. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चांद और सूरज पर अपना यान भेजा था.

इसरो ने चंद्रमा और सूरज की कुछ तस्वीरें साझा की थीं. अब अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने यूरेनस ग्रह की अनोखी तस्वीरें जारी की हैं.

Uranus की इन तस्वीरों में चारों चमकदार जादुई छल्ले, उसके चंद्रमाओं और तूफानों को डिटेल से दिखाया गया है.

NASA ने यूरेनस की तस्वीरें जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से खींची हैं. जिन्हें देखकर वैज्ञानिक भी अचंभित हैं.

तस्वीर में यूरेनस गृह के पास इल्यूशिव जेटा रिंग (elusive Zeta ring) नजर आ रहा है.

इतना ही नहीं जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने Uranus के 27 ज्ञात चंद्रमाओं में से कई की तस्वीर ली हैं.

यूरेनस की तस्वीर में छल्लों के अंदर कुछ स्टार भी दिख रहे हैं. 

यूरेनस पृथ्वी से 2.5 अरब किलोमीटर दूर है और हमारे सौरमंडल के आठ ग्रहों में से एक है.

इस गृह के बारे में अभी तक कम खोज हुई है. इससे पहले 1980 के दशक में NASA के वोयाजर 2 अंतरिक्ष यान यूरेनस की तस्वीर खींची थी.