Dec 20, 2023, 11:31 PM IST

अमेरिका में हिंदुओं के लिए बनाया गया कांग्रेसनल कॉकस

Rahish Khan

अमेरिका की संसद में हिंदुओं से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए कांग्रेसनल हिंदू कॉकस (Congressional Hindu Caucus) का गठन किया गया है.

रिपब्लिकन सांसद पीटर सेशंस और एलिस स्टेफानिक ने इसकी घोषणा की है.

उन्होंने बताया कि इस हिंदू कॉकस का मतलब अमेरिका में हिंदुओं के प्रति नफरत और भेदभाव को खत्म करना है.

पीटर ने कहा कि कांग्रेसनल हिंदू कॉकस के बनने से संसद में हिंदू अमेरिकी समुदाय की आवाज और मुखर होगी.

इस कॉकस की खास बात ये है कि इसमें भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, भूटान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत कई देशों के हिंदू शामिल हो सकेंगे.

इस कॉकस में भारतीय मूल के अन्य धर्मों सिख, जैन और बौद्ध धर्म से जुड़े लोग भी शामिल होंगे.

अमेरिकी संसद में कॉकस उन नेताओं के ग्रुप को कहा जाता है, जिनका एक समान उद्देश्य होता है.

इन कॉकस का एडमिनिस्ट्रेशन चैंबर के नियमों के मुताबिक होता है. 

अमेरिका में समोसा कॉकस भारतीय मूल के सासंदों का एक समूह है, जो भारत से जुड़े मुद्दे अमेरिकी संसद में उठाता है.

मौजूदा वक्त में समोसा कॉकस में एक सीनटर और 4 हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव के सदस्य शामिल हैं.