Mar 20, 2024, 11:01 PM IST

US President जो बाइडेन के जूतों पर क्यों हो रही बहस, क्या है Hoka JB46?

Rahish Khan

अमेरिका में इसी साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन के जूते चर्चा में आ गए हैं.

उनके जूतों को लेकर विरोधियों ने मजाक उड़ाया है. आखिर क्या है उनके जूतों में और क्यों हो रही बहस?

The Independent की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन ने खास तरह के स्नीकर्स बनवाए हैं.

इन जूतों की खासियत यह है कि इन्हें पहनने के बाद गिरने का खतरा कम हो जाता है.

बाइडेन को पिछले महीने मोटे सोल वाले ब्लैक स्नीकर्स को पहने देखा गया था. तब वो White House से निकल रहे थे.

बाइडेन अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रहते हैं.

कई मौकों पर देखा गया कि वह चलते-चलते गिर जाते हैं. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना होती है.

Joe Biden को इन जूतों को Hoka Transport ने डिजाइन किया है. जिनकी कीमत 160 डॉलर से भी अधिक बताई जा रही है.

बाइडेन के विरोधियों ने इन जूतों का नाम  'Hoka JB46' रखा है. Hoka ब्रांड का नाम, JB-Joe Biden और 46वां अमेरिकी राष्ट्रपति है.