Nov 26, 2023, 12:19 AM IST

इस दिन धरती से खत्म हो जाएंगे इंसान

Kuldeep Panwar

धरती की तेजी से बढ़ रही आबादी दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. आठ अरब की आबादी में से 3 अरब से ज्यादा लोग अकेले भारत-चीन में रह रहे हैं.

वैज्ञानिक कह रहे हैं कि साल 2050 तक धरती की आबादी लगातार बढ़ती रहेगी और हो सकता है कि अगले 27 साल के दौरान यह बढ़कर 10 अरब पर पहुंच जाए.

वैज्ञानिकों ने इसके बाद एक ऐसी चेतावनी दी है, जिसमें धरती पर इंसानों की आबादी खत्म होने की चेतावनी दी गई है. उनका कहना है कि इसका असर साल 2026 से दिखना शुरू हो जाएगा.

दरअसल एक नई साइंस स्टडी में सामने आया है कि साल 2050 से धरती पर आबादी तेजी से घटेगी और अगले 300 साल में मौजूदा समय के मुकाबले एक चौथाई यानी 2 अरब लोग ही रह जाएंगे.

अमेरिका के पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर के मुताबिक, आने वाले समय में इंसानों का टोटल फर्टिलिटी रेट (TFR) यानी जन्म दर 2.1 से घटकर 2.0 हो जाएगी, जिससे आबादी में कमी आना शुरू हो जाएगा.

रिसर्चर्स का अनुमान है कि आने वाले 2 से 3 साल में ही यह फर्टिलिटी रेट 2.1 से घटकर 2.0 हो जाएगा यानी साल 2026 से जनसंख्या की बढ़ोतरी धीमी होना शुरू हो जाएगी.

कई देशों की जन्म दर अभी दुनिया के औसत फर्टिलिटी रेट से बेहद कम है. इनमें चीन-जापान जैसे देश भी हैं, जहां जवान कम और बूढ़े ज्यादा हो गए हैं. ये देश अब जनसंख्या बढ़ाने के लिए जनता को लुभावनी स्कीम्स दे रहे हैं.

भारत भी तेजी से बूढ़ों का देश बनने की तरफ बढ़ रहा है. भारत की TFR भी 1.8 रह गई है. फिलहाल भारत में औसत उम्र 28 साल है, लेकिन 2040 में यह 40 साल हो जाएगी.

आबादी में कमी का यह सिलसिला 300 साल बाद भी नहीं थमेगा. इसका नतीजा ये होगा कि मानव श्रम की कमी के चलते इकोनॉमी भी प्रभावित होगी, जिससे भुखमरी और मौत का सिलसिला तेज होगा.

आबादी नहीं बढ़ने के कारण धीरे-धीरे अगले कुछ सौ साल में इंसानों का अस्तित्व पूरी तरह खतरे में आ जाएगा और हो सकता है कि धरती से इंसान ही खत्म हो जाएं.