Oct 30, 2023, 11:45 AM IST

कौन हैं मौलाना तारिक जमील, जिनके बेटे की मौत से पाकिस्तान दुखी

Rahish Khan

पाकिस्तान के मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील बेटे असीम जमील (Asim Jamil) की रविवार को गोली लगने से मौत हो गई.

असीम की मौत उस वक्त हुई जब वह अपने फार्महाउस की जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. मौलाना तारिक की मौत से पाकिस्तान की अवाम दुखी है. 

असीम की मौत पर पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और इमरान की पार्टी ने अफसोस जताया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया 'इस दु:ख की घड़ी में खुदा आपको (तारिक जमील) हिम्मत दे.

जियो टीवी के मुताबिक, असीम जमील ने आत्महत्या की है. उन्होंने जिम में अपने गार्ड की पिस्टल निकालकर सीने में गोली मार ली.

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आशंका हत्या की भी जताई जा रही है.

मौलाना तारिक जमील देवबंदी विचारधारा के इस्लामी विद्वान हैं. उनका जन्म पाकिस्तानी पंजाब के मियां चुन्नू खानेवाल में किसान परिवार में 1 अक्टूबर, 1953 को हुआ था.

तारिक जमील डॉक्टर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने लाहौर की किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई के लिए एडमिशन भी लिया था, लेकिन बीच में उन्होंने छोड़ दी.

इसके बाद धार्मिक शिक्षा के लिए लाहौर के अरबिया राय विंड विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया और यहां से धार्मिक पढ़ाई की. वह स्लामिक प्रचारक हैं. 

तारिक जमील दुनियाभर में वह इस्लाम पर जीने के तौर तरीके सिखाते हैं. उनका पाकिस्तान के फैसलाबाद एक मदरसा भी चल रहा है.