Mar 24, 2024, 10:13 AM IST

इस दीवार को देख लोग हो जाते हैं भावुक, फूट-फूटकर लगते हैं रोने

Smita Mugdha

इजरायल के यरुशलम में वेस्टर्न वॉल है जिसे दुनिया भर में वेलिंग वॉल के नाम से भी जाना जाता है. 

यहूदियों के लिए पश्चिमी दीवार (Western Wall) ही वो जगह है, जहां से अपने पवित्र मंदिर की आराधना कर सकते हैं.

पश्चिमी दीवार अथवा कोटेल (Kotel) का प्रबंधन यहूदी रब्बियों के हाथ में है. इसके संरक्षण के लिए इजरायली सरकार ने खास इंतजाम किए हैं.

पश्चिमी दीवार या वेलिंग वॉल यहूदियों का सबसे प्रमुख तीर्थस्थल भी है. हर साल यहां दुनिया भर से लाखों यहूदी पहुंचते हैं. 

इस दीवार को पकड़कर यहूदी भावुक हो जाते हैं और अपनी विरासत को याद कर फूट-फूटकर रोने लगते हैं. 

यहूदियों का मानना है कि जहां पश्चिमी दीवार है, कभी उसी जगह उनका पवित्र मंदिर हुआ करता था. जिसे 'होली ऑफ द होलीज' कहा जाता है.

सोलोमन मंदिर को आक्रांताओं से नहीं बचा पाने के दुख को  याद कर यहूदी भावुक हो जाते हैं और फफक पड़ते हैं.

यहूदी वेस्टर्न वॉल के पास अपना पवित्र ग्रंथ तनखा भी लेकर जाते हैं. हिब्रू में लिखे इस ग्रंथ को पढ़ते हुए अपने भगवान को याद करते हैं.

किंग सोलोमन का जिक्र बाइबल में है जो यहूदियों के पहले राजा थे. माना जाता है कि उन्होंने जहां सोलोमन मंदिर बनाया था वहीं अब वेस्टर्न वॉल है.