Jan 30, 2024, 05:12 PM IST

कौन हैं Taylor Swift, जिन्होंने ट्रंप और बाइडेन की बढ़ाई धड़कन!

Rahish Khan

अमेरिका में इस साल के आखिर में राष्ट्रपति चुनाव होना है, ऐसे में सियासी पारा अभी से गरमाने लगा है.

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवारों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है.

पिछली बार की तरह इस बार भी जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला हो सकता है. बाइडन अमेरिका में मौजूदा राष्ट्रपति हैं.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव सबसे ज्यादा चर्चा टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की हो रही है. इन्हें इस चुनाव में 'ट्रंप कार्ड' माना जा रहा है.

टेलर स्विफ्ट अमेरिका की मशहूर सिंगर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. ऐसे में माना जा रहा है कि स्विफ्ट का समर्थन जिस उम्मीदवार को मिल गया उसकी जीत पक्की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 पर पैनी नजर रखने वाले विश्लेषकों का मानना है कि टेलर स्विफ्ट का समर्थन चुनाव को प्रभावित कर सकता है.

एक सर्वे में सामने आया है कि 18 प्रतिशत मतदाता उस उम्मीदवार को वोट कर सकते हैं, जिसको 34 साल की सिंगर Taylor Swift का समर्थन प्राप्त हो.

अमेरिका में इस साल के आखिर में राष्ट्रपति चुनाव होना है, ऐसे में सियासी पारा अभी से गरमाने लगा है.

ऐसे में चाहे रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेट की तरफ से जो बाइडेन, टेलर स्विफ्ट जिसका समर्थन करेंगी उसकी तकदीर चमकेगी.