Dec 28, 2023, 06:25 PM IST

दुनिया का वो सबसे ठंडा शहर, जहां घर से निकलते ही रहता है मौत का डर

Rahish Khan

दिसंबर का महीना गुजरने के बाद ठिठुरन भरी ठंड लोगों को सताने लगी है. ठंड की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

यह हाल तब है जब दुनिया के उस शहर की तरह भारत में ठंड नहीं पड़ रही, जहां घर से निकलते ही मौत खौफ छाया रहता है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रूस के याकुत्स्क शहर की. इस शहर में सर्दियों में मौसम आमतौर पर -40 डिग्री के आसपास रहता है.

ठंड बढ़ने पर याकुत्स्क (Yakutsk) शहर में तापमान -62 के भी नीचे चला जाता है. 

हालत ऐसे होते हैं कि भारी गर्म कपड़ों के बिना लोग घरों से बाहर निकल ही नहीं सकते.

मजबूरी में जो लोग घर से बाहर निकलते हैं उन्हें ठंड की वजह से मौत का डर सताए रहता है.

Yakutsk ठंड इस तरह पड़ती है कि रातभर लोगों को अपनी कार इंजन चालू रखना पड़ता है. अगर बंद कर दिया तो वह कार सुबह स्टार्ट नहीं हो पाती.

यह शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 5,000 किलोमीटर दूरी पर बसा है. 

इस शहर में पूरे साल बर्फ बढ़ती है. लेकिन सर्दी के मौसम में पारा ज्यादा लुढक जाता है.

गर्मियों में भी यहां पर दिन का पारा मुश्किल से 5-10 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाता है.