Mar 30, 2024, 03:50 AM IST

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशी की बात, जल्द होगी पैसों की बरसात

Puneet Jain

वित्त वर्ष खत्म होने वाला है, लेकिन इससे पहले सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. 

इसके चलते सरकारी कर्मचारियों पर पैसों की बरसात हो सकती है. 

जानकारी के मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों को सैलरी में और सेवानिवृत लोगों के पेंशन में बढ़ा हुआ DA और HRA मिलने वाला है.  

बता दें केंद्र सरकार के साथ कई राज्य सरकारों ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया है. 

इसके बाद कर्मचारियों और सेवानिवृत लोगों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50% हो गया है. 

इसके साथ कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस बढ़ने का भी लाभ मिल सकता है. 

बता दें कर्मचारियों को शहर के कैटेगरी के हिसाब से HRA दिया जाता है जिसके लिए शहरों और कस्बों को X,Y, Z की श्रेणी में बांटा गया है.

हाउस रेंट अलाउंस बढ़ने के बाद X श्रेणी में कर्मचारियों को 30 %, Y श्रेणी में 20 % और Z श्रेणी में 10 % का लाभ मिलेगा.

फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के कारण, बैंको में मार्च क्लोजिंग का काम होगा. जिसके चलते 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे लेकिन आम जनता के लिए बैंक बंद रहेंगे.