Nov 27, 2024, 06:22 PM IST

सैलरी अच्छी है, फिर भी बचत क्यों नहीं? जानें 5 कारण

Raja Ram

आज के समय में अच्छी सैलरी के बावजूद बचत नहीं हो पाती है

कई लोग सोचते हैं कि अगर सैलरी अच्छी हो तो बचत स्वाभाविक रूप से हो जाएगी, लेकिन यह जरूरी नहीं है

सही वित्तीय योजना और आदतों के बिना, अच्छा वेतन भी बचत में बदल नहीं पाता

 जब सैलरी बढ़ती है, तो लोग अपनी जीवनशैली को भी उन्नत करते हैं, जिससे खर्च अधिक हो जाते हैं और बचत मुश्किल हो जाती है

खर्चों का बढ़ना  सैलरी बढ़ने के साथ लाइफस्टाइल में भी बदलाव आता है, जिससे खर्च अधिक हो जाते हैं

बजट का न बनाना  बिना बजट के खर्च करने से अनचाहे खर्च हो जाते हैं, जो बचत पर असर डालते हैं

उधारी की आदत  उधारी पर चीजें खरीदने से ब्याज का बोझ बढ़ता है, जिससे बचत नहीं हो पाती

आवश्यकता से अधिक खर्च - अनावश्यक चीजों पर ज्यादा खर्च होने से पैसे की बचत नहीं हो पाती

इमरजेंसी फंड का न होना - बिना इमरजेंसी फंड के किसी आपातकालीन स्थिति में लोग परेशान हो जाते हैं

अगर आप इन कारणों पर गौर करते हैं, तो आप अपनी सैलरी से बचत करने की रणनीति बना सकते हैं