Jul 11, 2025, 10:58 AM IST
दीपेंदर गोयल का घर 10,813 स्क्वायर फीट के एरिया में बना है. एक अपार्टमेंट के लिए पांच पार्किंग स्पेस बनाए गए हैं.
दी कैमेलिया में एक-एक घर 7400 से 13000 स्क्वायर फीट एरिया में बना है.इसमें सबसे छोटा घर 4 बेडरूम का और बड़ा 7 बेडरूम का है.
दी कैमेलिया के हर टावर में दो से तीन पैसेंजर लिफ्ट लगाए गए हैं. इसके साथ ही हर टावर के बेसमेंट में तीन लेवल की पार्किंग बनाई गई है. ताकि यहां रहने वालों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.