Jul 5, 2025, 10:53 AM IST

ITR के AY और FY में क्या अंतर होता है?

Kusum Lata

इनकम टैक्स की वेबसाइट पर कहीं FY लिखा मिलता है और कहीं पर AY. कई लोग इस AY और FY को लेकर कन्फ्यूज़ हो जाते हैं.

FY का मतलब है फाइनेंशियल ईयर. यानी अप्रैल से शुरू होकर अगले साल मार्च में खत्म होने वाला साल. जैसे अप्रैल 2024 से मार्च 2025 एक फाइनेंशियल ईयर है.

वहीं, AY का मतलब है असेसमेंट ईयर. असेसमेंट ईयर में पिछले फाइनेंशियल ईयर की कमाई, नफा, नुकसान और टैक्सेस का हिसाब किया जाता है. 

इनकम टैक्स के नज़रिये से कहें तो FY मतलब कमाने वाला साला और AY मतलब कमाई का हिसाब देने वाला साल.यानी FY 2024-25 का AY होगा 2025-26.

आपको बता दें कि भारत और दुनिया के ज्यादातर देशों में जनवरी से दिसंबर वाला कैलेंडर फॉलो होता है. जनवरी,2025 से दिसंबर 2025 एक कैलेंडर ईयर कहलाएगा.

फाइनेंशियल ईयर एक कैलेंडर ईयर के अप्रैल से शुरू होता है और अगले कैलेंडर ईयर के मार्च में खत्म होता है. इसलिए FY में दो सालों का जिक्र होता है. जैसे FY 2023-24, FY 2024-25 आदि.

कई जगहों पर फाइनेंशियल ईयर में एक ही साल का जिक्र होता है. ये वो साल होता है जिसमें FY खत्म होता है. जैसे FY 2024 का मतलब होगा FY 2023-24.